Fake Currency India Nepal: नेपाल से भारत में नकली नोट आ रहे हैं। यहाँ एक के बदले 10 मिलते हैं। इंडियन पुलिस नेटवर्क की तलाश में जुटी है।
नेपाल से भारत में नकली नोटों का धंधा जोर-शोर से चल रहा है, और इसका खुलासा तब हुआ जब डेलापीर मंडी के व्यापारियों की सूचना पर इज्जतनगर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया। शाहजहांपुर निवासी इस तस्कर के पास से पांच सौ रुपये के तीन नकली नोट बरामद हुए। वहीं, उसके दो साथी तीन सौ नकली नोट लेकर फरार हो गए।
शाहजहांपुर के तस्कर की गिरफ्तारी
इज्जतनगर पुलिस ने जानकारी दी कि शाहजहांपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिंजई निवासी विवेक मौर्य को डेलापीर मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया। विवेक के पास से पांच सौ रुपये के तीन नकली नोट मिले। विवेक के साथी, शाहजहांपुर के मोहल्ला बक्सरिया निवासी टायर व्यापारी रवि अरोड़ा और उसका बेटा आयुष, घटना स्थल से फरार हो गए। दोनों पिता-पुत्र अपनी कार में तीन सौ नकली नोट लेकर भाग निकले।
जेल से जमानत पर छूटकर बना तस्करी का हिस्सा
पुलिस पूछताछ में विवेक मौर्य ने बताया कि 27 सितंबर को वह शाहजहांपुर जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। 29 सितंबर को उसकी मुलाकात रवि और आयुष से हुई, जिनकी शाहजहांपुर में टायर की दुकान है। तीनों ने मिलकर नेपाल से नकली नोट लाने और उन्हें बाजार में खपाने की योजना बनाई थी।
पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। नेपाल से नकली नोटों की तस्करी का यह मामला काफी गंभीर माना जा रहा है, और पुलिस इस रैकेट की सभी कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है।