Gaya Train Accident: गया ट्रेन हादसा: बिहार के गया में पटना-गया रेलखंड के ट्रैक पर बड़ा पत्थर रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश थी। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
हादसा समाचार: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। पटना-गया रेलखंड पर मंगलवार देर रात मखदुमपुर और बेला स्टेशन के बीच नेयामतपुर हाल्ट के पास पटरी पर बड़ा पत्थर रखकर इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश विफल हो गई।
बिहार के गया जिले में ट्रेन को पलटाने की साजिश सामने आई है। हालांकि, ट्रेन के पायलट की सूझबूझ के कारण यह साजिश नाकाम हो गई। घटना मंगलवार देर रात पटना-गया रेलखंड पर नेयामतपुर रेल हाल्ट के पास हुई। ट्रेन पायलट के बयान के आधार पर बेलागंज थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई विशेष सफलता नहीं मिली है। अज्ञात अपराधियों ने रेल पटरी पर कंक्रीट के स्लीपर रखकर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की थी। रेलवे सूत्रों के अनुसार, गोमो हेडक्वार्टर के पायलट ने इस घटना की सूचना कंट्रोल और जहानाबाद रेल थाना को दी।
पायलट ने पुलिस को बताया कि देर रात करीब 12 बजे मखदुमपुर और बेला स्टेशन के बीच नेयामतपुर हाल्ट के पास पटरी पर बड़ा पत्थर दिखाई दिया। उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन इंजन से कंक्रीट का स्लीपर टकरा गया और स्लीपर क्षतिग्रस्त होकर पटरी से इधर-उधर बिखर गए। ट्रेन को सुरक्षित रोक लिया गया, जिससे इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश विफल हो गई।
लोको पायलट ने समय रहते पत्थर देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाई और ट्रेन को दुर्घटना से बचा लिया। पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जहानाबाद रेल थानाध्यक्ष दीप नारायण यादव ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने पटरी पर पत्थर (स्लीपर) रख दिया था। इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद लोको पायलट ने इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को रोका और इसकी सूचना जीआरपी थाने को दी। पुलिस और रेलकर्मियों के सहयोग से पत्थर हटाकर ट्रेन को फिर से चालू किया गया।