- Advertisement -spot_img
HomeबिहारBihar Sharab News: बिहार में शराब का धंधा, सुपौल में शराब लदी...

Bihar Sharab News: बिहार में शराब का धंधा, सुपौल में शराब लदी स्कॉर्पियो ने डायल 112 वाहन में मारी टक्कर

- Advertisement -spot_img

Bihar Sharab News: बिहार में शराब का धंधा थमा नहीं है। सुपौल में शराब लदी स्कॉर्पियो ने डायल 112 वाहन को ही ठोंक दिया। हालांकि टक्कर मारकर भागने के दौरान टायर ब्लास्ट होने से तस्कर पकड़ा गए।

गश्ती गाड़ी ने पीछा किया तो शराब लदी स्कॉर्पियो ने आगे खड़ी डायल 112 वाहन में टक्कर मार दी। टायर ब्लास्ट होने की वजह से तस्कर पकड़ा गए।

सुपौल जिले के किशनपुर थाने की पुलिस ने किशनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित गोल चौक के निकट 810 लीटर देशी शराब लदी एक स्कॉर्पियो को पकड़ा है। साथ ही मामले में दो तस्करों की गिरफ्तारी की गई है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात करीब 10 बजे किशनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर 810 लीटर नेपाली देशी शराब के साथ कारोबारी को गोल चौक के निकट गिरफ्तार किया। इस दौरान 112 डायल नंबर की खड़ी पुलिस वाहन को कारोबारी द्वारा जोरदार टक्कर मारने से गाड़ी में बैठे पुलिस कर्मी घायल हो गए।

प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्य्क्ष नीतू सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उजले रंग की स्कॉर्पियो से तस्कर शराब लेकर किशनपुर की ओर आ रहे हैं। जहां एसआई नागमणि मधुकर को पुलिस बल के साथ सत्यापन के लिए भेजा गया।

इस दौरान उनके द्वारा किशनपुर बाजार स्थित स्टेट बैंक के निकट वाहन जांच शुरू किया गया। इस बीच भपटियाही की ओर से आ रही एक उजले रंग की स्कॉर्पियो को टार्च के माध्यम से रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर तेजी से गाड़ी लेकर भागने लगा।

पुलिस गाड़ी ने उसका पीछा किया। हालांकि, भागने के दौरान स्कॉर्पियो ने कुछ ही दूरी पर स्थित गोल चौक के निकट खड़ी डायल 112 की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के बावजूद स्कॉर्पियो चालक ने गाड़ी सहित भागने का प्रयास किया। लेकिन, स्कॉर्पियो बंद हो गई। स्कॉर्पियो का चक्का भी ब्लास्ट हो गया। वहीं, स्कॉर्पियो की टक्कर से डायल 112 की वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, इस गाड़ी में बैठे एएसआई सोनल कुमार जख्मी हो गए।

प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि पीछे से पहुंची थाने की पुलिस टीम ने तत्काल स्कॉर्पियो को जब्त करते हुए उसके चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। वाहन चालक की पहचान भपटियाही थाना क्षेत्र के सरायगढ़ वार्ड 12 निवासी 19 वर्षीय नवीन कुमार एवं सवार दूसरे व्यक्ति की पहचान मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया वार्ड 16 निवासी 20 वर्षीय शिवा कुमार के रूप में हुई है।

तलाशी लेने पर स्कॉपियो से कुल 30 बोरे में कुल 90 कार्टन 300 एमएल की कुल 2700 बोतल में 810 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद हुआ। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here