- Advertisement -spot_img
HomeबिहारVande Bharat Hatia Express: वंदे भारत का बख्तियारपुर और हटिया एक्सप्रेस का...

Vande Bharat Hatia Express: वंदे भारत का बख्तियारपुर और हटिया एक्सप्रेस का दनियावां में होगा ठहराव

- Advertisement -spot_img

Vande Bharat Hatia Express: वंदे भारत का बिहार के बख्तियारपुर और हटिया एक्सप्रेस का दनियावां में ठहराव होगा। ये सुविधा 13 और 14 अक्टूबर से मिलेगी।

बता दें कि बिहार के रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 13 अक्तूबर से वंदे भारत एक्सप्रेस का बख्तियारपुर और 14 अक्तूबर से हटिया एक्सप्रेस का दनियावां में ठहराव करने की घोषणा की गई है। इतनी ही नहीं श्रमजीवी एक्सप्रेस का भी पावापुरी रोड स्टेशन पर ठहराव होगा।

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दानापुर मंडल के बख्तियारपुर, दनियावां हाल्ट एवं पावापुरी रोड स्टेशनों पर एक-एक जोड़ी ट्रेनों का प्रायौगिक तौर पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है, जिनका विवरण निम्नानुसार है। बता दें कि यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, हाजीपुर सरस्वती चन्द्र ने दी है।

गाड़ी सं. 22348/47 पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का बख्तियारपुर स्टेशन पर ठहराव- 13.10.2024 से गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 08.37 बजे बख्तिायारपुर पहुंचेगी और 08.39 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

इसी तरह 13.10.2024 से गाड़ी सं. 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 21.32 बजे बख्तिायारपुर पहुंचेगी और 21.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

इस कारण गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का मोकामा एवं लखीसराय स्टेशनों पर ठहराव समय में संशोधन किया गया है।  13.10.24 से गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार मोकामा में 09.02/09.04 बजे तथा लखीसराय में 09.24/09.26 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

गाड़ी सं. 18623/24 इसलामपुर-हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस का दनियावां हाल्ट पर ठहराव- 14.10.2024 से गाड़ी सं. 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस 19.54 बजे दनियावां हाल्ट पहुंचेगी और 19.56 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह दिनांक 15.10.2024 से गाड़ी सं. 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस 07.38 बजे दनियावां हाल्ट पहुंचेगी और 07.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

इस कारण गाड़ी सं. 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का दनियावां बाजार हाल्ट पर ठहराव समय में संशोधन किया गया है। दिनांक 14.10.24 से गाड़ी सं. 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस दनियावां बाजार हाल्ट पर संशोधित समयानुसार 20.07/20.09 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

गाड़ी सं. 12391/92 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस का पावापुरी रोड स्टेशन पर ठहराव – दिनांक 14.10.2024 से गाड़ी सं. 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 08.20 बजे पावापुरी रोड स्टेशन पहुंचेगी और 08.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

इसी तरह दिनांक 14.10.2024 से गाड़ी सं. 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 09.15 बजे पावापुरी रोड स्टेशन पहुंचेगी और 09.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here