Jammu Kashmir Exit Poll: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं। इन नतीजों के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस गठबंधन बढ़त बनाए हुए है।
एक्सिस-माय इंडिया एग्जिट पोल के नतीजे
एग्जिट पोल के अनुसार, जम्मू क्षेत्र में बीजेपी आगे चल रही है और उसे 44% वोट मिलने का अनुमान है। कांग्रेस गठबंधन को 34% वोट मिलने की संभावना है। राजपूत, ब्राह्मण और बनिया समुदायों का समर्थन बीजेपी को मिल रहा है, जहां 71% राजपूत और 69% ब्राह्मण बीजेपी के पक्ष में हैं।
दलित और ओबीसी समुदायों का भी अधिकतर वोट बीजेपी को जा सकता है। वहीं, मुस्लिम समुदाय का समर्थन कांग्रेस गठबंधन को मिलने की संभावना जताई जा रही है।
जम्मू क्षेत्र में बीजेपी को 43% दलित वोट मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस गठबंधन को 37% दलित वोट मिल सकते हैं।
बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन को सीटें
एग्जिट पोल के अनुसार, जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 24-34 सीटें और कांग्रेस-एनसी गठबंधन को 35-45 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, अन्य दलों को 16-26 सीटें मिल सकती हैं।
पीडीपी, राशिद इंजीनियर और सज्जाद लोन का प्रदर्शन
पीडीपी को 5 सीटें, सज्जाद लोन की पार्टी को 2 सीटें, और राशिद इंजीनियर को 5 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, ‘अपनी पार्टी’ को 1 सीट और निर्दलीय उम्मीदवारों को 7 सीटें मिल सकती हैं।
चुनाव की तिथियां
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को, दूसरे चरण का 25 सितंबर को, और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर 2024 को हुआ। चुनावों के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। इस चुनाव के नतीजों पर देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि 10 साल पहले हुए चुनावों के बाद से यहां के हालात में काफी बदलाव आ चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर के इस चुनाव में मुख्य तौर पर चार पार्टियों के बीच मुकाबला है: बीजेपी, कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, और पीडीपी। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इस बार मिलकर चुनाव लड़ा है। जहां घाटी में एनसी और पीडीपी का दबदबा माना जाता है, वहीं जम्मू संभाग में बीजेपी की पकड़ मजबूत है, जिससे यह चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है।