नर्मदा न्यूज़ नेशनल डेस्क। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर मतगणना जारी है, जहां शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त दिखाई थी, लेकिन समय बीतने के साथ बीजेपी ने कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए बहुमत की ओर कदम बढ़ा लिए। यदि ये रुझान अंतिम नतीजों में बदलते हैं, तो बीजेपी हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में सफल होगी। इस दौरान, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उम्मीदों में आई गिरावट साफ देखी गई, खासकर दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर, जहां का माहौल रुझानों के साथ पूरी तरह बदल गया।
मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में शुरुआती घंटों में कांग्रेस को बढ़त मिलते ही दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल बन गया। कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ जमा हुए और मिठाइयां बांटने लगे। कांग्रेस की जीत की उम्मीद इतनी मजबूत थी कि कार्यकर्ताओं ने लड्डू और जलेबियों के साथ उत्सव मनाना शुरू कर दिया। तस्वीरें खींचने और सेल्फियां लेने का दौर चला, और हर कोई इस मौके का आनंद ले रहा था।
हरियाणा चुनाव में फिलहाल बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) दो सीटों पर और अन्य पांच सीटों पर बढ़त दर्ज की गई है। दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) किसी भी सीट पर आगे नहीं दिख रही है।