सीजी डेस्क। 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता, जो 16 से 20 अक्टूबर तक रायपुर में आयोजित हुई, में कवर्धा वनमंडल की अधिकारी मीना धुर्वे (एस.सी.एफ.ओ.) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वन विभाग को गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 29 राज्यों के लगभग 3000 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मीना धुर्वे ने पावरलिफ्टिंग और वेटलिफ्टिंग में कई पदक जीते और छत्तीसगढ़ की “बेस्ट स्ट्रॉन्गवुमन” ट्रॉफी भी अपने नाम की।
पदक और ट्रॉफी की उपलब्धि
पावरलिफ्टिंग (वेटरन वर्ग): गोल्ड मेडल
पावरलिफ्टिंग (ओपन वर्ग): सिल्वर मेडल
वेटलिफ्टिंग (वेटरन वर्ग): गोल्ड मेडल
वेटलिफ्टिंग (ओपन वर्ग): सिल्वर मेडल
गोला फेंक: गोल्ड मेडल
बेस्ट स्ट्रॉन्गवुमन ऑफ छत्तीसगढ़ (महिला): ट्रॉफी
अन्य प्रतिभागियों का प्रदर्शन
वनमंडलाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अन्य प्रतिभागियों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया:
युधिष्ठिर साहू (बी.एफ.ओ.): 800 मीटर, 1500 मीटर, और 5000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक, 25 किमी में चौथा स्थान।
विजय चौधरी (बी.एफ.ओ.): रिले रेस (400 मीटर) में चौथा स्थान, 200 मीटर में पांचवां स्थान।
उदयभान मरावी (बी.एफ.ओ.): पावरलिफ्टिंग (66 कि.ग्रा. वर्ग, पुरुष) में पांचवां स्थान।
प्रमिला साहू (बी.एफ.ओ.): आर्चरी में चौथा स्थान।
अमित कुमार ध्रुव (एस.सी.एफ.ओ.): आर्चरी में नवां स्थान।
संदीप कुमार साहू (बी.एफ.ओ.): वॉलीबॉल में भागीदारी।
फुलंती भगत: तैराकी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन।
सम्मान और शुभकामनाएं
कवर्धा वनमंडलाधिकारी और समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। मीना धुर्वे की इस सफलता ने वन विभाग को गौरवान्वित किया है और वह अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनी हैं।