छत्तीसगढ़ डेस्क। पुलिस स्थापना बोर्ड की अनुशंसा पर डीजीपी अशोक जुनेजा ने बड़ी संख्या में आरक्षकों का तबादला किया है। लिस्ट में जिलों में पदस्थ पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है।
छत्तीसगढ़ डेस्क। पुलिस स्थापना बोर्ड की अनुशंसा पर डीजीपी अशोक जुनेजा ने बड़ी संख्या में आरक्षकों का तबादला किया है। लिस्ट में जिलों में पदस्थ पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है।
नर्मदा न्यूज एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य मूल्यों आधारित खबरों को आपके बीच लाना है। आज के डिजिटल युग में आपके समाचार प्राप्त करने के तमाम मध्यम हैं, लेकिन सभी पर भरोसा नहीं किया जा सकता है, लेकिन नर्मदा न्यूज पर आप आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं, क्योंकि इसकी टीम ऐसी है, जिसने अपनी शुरुआत अखबार यानी प्रिंट मीडिया से की और इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की आंच में तपी। अब जब डिजिटल का दौर चल रहा है, तो नर्मदा न्यूज लेकर आपके सामने है। हम कोई ऐसे नहीं हैं, जो मन में आया, वो कहेंगे। हम जो कहेंगे, पूरी तरह से कहेंगे, नहीं तो नहीं कहेंगे। हमारे पीछे 25 साल से ज्यादा का प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भरोसा है। हमारे दिल में न्यूज और वो सरोकार बसते हैं, जिनका आपकी और हमारी जिंदगी से वास्ता है। हम खबरों की ताकत और उनके असर को जानते हैं। हम आपके सामने रखेंगे, तो पक्की न्यूज रखेंगे, अन्यथा न्यूज नहीं देंगे। हम व्यूज लेने की अंधी दौड़ में शामिल होने के लिए नहीं आए हैं। हम आपको सच्ची खबर दिखाने और बताने के लिए आए हैं। अब आपको अपने आसपास की खबरों के लिए टीवी और अखबार का इंतजार नहीं करना होगा। हम आपको रियल टाइम पर सही न्यूज आपके मोबाइल पर देंगे। लोकल से लेकर ग्लोबल न्यूज तक नर्मदा न्यूज पर मिलेगी, जिसमें किसी तरह की मिलावट नहीं होगी। हम इधर–उधर की बात किए बिना सिर्फ न्यूज देंगे, जिससे हमारा, आपका और समाज का सरोकार जुड़ा है। बस आप मुझे अपना प्यार और सहयोग दीजिए। जय हिंद।