- Advertisement -spot_img
Homeछत्तीसगढ़कलेक्टर ने की निकाय-पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा...

कलेक्टर ने की निकाय-पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा…

- Advertisement -spot_img

सीजी डेस्क। बेमेतरा में निष्पक्ष और निर्विघ्न चुनाव कराने हेतु कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सोमवर को कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष मे नगरीय निकाय त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई और चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों की सुरक्षा, ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और अन्य चुनावी सामग्री की समय पर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान जाबो कार्यक्रम चलाने और निष्पक्षता बनाए रखने पर भी जोर दिया। चुनाव में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष तैयारी के निर्देश दिए गए।

उप निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग ने नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव से संबंधित सभी गाइडलाइनों को विस्तार से बताया। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के हर चरण को स्पष्ट किया, जिसमें नामांकन, मतदाता सूची, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, ईवीएम या बैलेट पेपर का इस्तेमाल, और मतगणना की प्रक्रिया शामिल थी। अंकिता गर्ग ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव आचार संहिता का पालन करने और चुनाव की निष्पक्षता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदाताओं की सुविधा का भी विशेष रूप से उल्लेख किया। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान किसी भी समस्या से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर और आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

कलेक्टर ने पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि 14 दिसंबर से पहले सभी निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि न हो। प्रशिक्षण में ईवीएम या बैलेट पेपर के उपयोग, मतगणना, और चुनाव से जुड़े नियमों और दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जाए। कलेक्टर ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम समयबद्ध और प्रभावी तरीके से आयोजित हों।

कलेक्टर ने चुनाव के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों पर उचित लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी, पानी, शौचालय और छाया जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जाए। कलेक्टर ने विशेष रूप से वृद्ध, महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधा प्रदान करने पर जोर दिया। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए, ताकि शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो सके।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here