मुंबई. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने उन अटकलों को विराम लगा दिया है, जिनमें उनके प्रेगनेंट होने की बात कही जा रही थी. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्य़ू के दौरान इस तरह की अफवाहों को खारिज किया और कहा कि मैं अभी बननेवाली नहीं हूं. उन्होंने कहा कि अभी हम बेबी प्लान नहीं कर रहे हैं.
शॉयगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने पांच महीने पहले जहीर इकबाल से शादी की थी. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. शादी के बाद से सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल लगातार हनीमून पर जा रहे हैं. हाल में सोनाक्षी और जहीर अपने चौथे हनीमून पर इटली गए थे.
शादी के बाद से सोनाक्षी लगातार ट्रैवलिंग व शादी की पार्टी में जा रही हैं. बिजी हैं. इस बीच सोनाक्षी का वजन बढ़ता देख फैंस ने इस बात का अंजादा लगाया कि शायद वो मां बननेवाली हैं. सोनाक्षी ने साफ कहा कि उनका वजन बढ़ने की वजह मोटापा है.
सोनाक्षी ने एक बात का खुलासा करते हुए कहा कि एक व्यक्ति ने जहीर को पिता बनने की बधाई तक दे डाली थी. जिसको हमने हंसी में लिया.