– सुरसंड विधानसभा के हर गांव में चलेगा अभियान
सीतामढ़ी. RJD की ओर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. सुरसंड विधानसभा क्षेत्र में अभियान पूर्व MLA सैय्यद अबू दोजाना के नेतृत्व में चला. इस दौरान दर्जनों लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया गया. सदस्यता अभियान को अगले साल होनेवाले विधानसभा के चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। पूर्व विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत और गांव में अभियान चलाया जाएगा.
RJD की ओर से विधानसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है. पार्टी नेता तेजश्वी यादव राज्य का दौरा कर रहे हैं. वहीं, पार्टी नेता विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व विधायक की ओर से सदस्यता अभियान शुरू किया गया है। हर बूथ पर पर कम से कम पांच सक्रिय सदस्य बनाना है, जो बूथ मैनेजमेंट कर सकें। राजद की ओर से 2025 के विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया जा रहा है. पार्टी की ओर से चुनावों को लेकर बड़े ऐलान किए जा रहे हैं. हाल में तेजश्वी यादव ने सरकार बनने पर हर घर को दो सौ यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया है. साथ ही वृद्धा पेंशन की राशि चार सौ से 15 सौ करने का वादा किया है.