- Advertisement -spot_img
Homeफिल्मRasha Thadni Film: रवीना की बेटी राशा आजाद से कर रही फिल्मों...

Rasha Thadni Film: रवीना की बेटी राशा आजाद से कर रही फिल्मों में डेब्यू

- Advertisement -spot_img
राशा और अमन.

मुंबई. एक और स्टार किड फिल्मों में डेब्यू करने जा रहा है. इस बार बारी है टिप-टिप गर्ल रही रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की, जो आजाद फिल्म से हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने का जा रही हैं. फिल्म का टीजर सामने आ चुका है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म का प्रमोशन भी पूरी स्टार कास्ट ने शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में फिल्म की हिरोइन राशा थडानी, हीरो अमन देवगन और निर्देशक अभिषेक कपूर बाबा की नगर बनारस पहुंचे, जहां तीनों ने गंगा आरती में भाग लिया.

गंगा आरती के साथ ये तीनों वोटिंग करते नजर आए. इसकी फोटोज राशा ने अपने सोशल मीडिया एकांउट पर शेयर की हैं. साथ ही काशी का प्रसिद्द केसर दूध का आनंद लेते भी तीनों दिखे. आजाद को हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म बताया जा रहा है, जिसमें अजय देवगन भी हैं. अमन देवगन के बारे में भी खूब चर्चा हो रही है. देवगन टाइटल होने की वजह से उनका अजय देवगन से संबंध भी पूछा जा रहा है. दरअसल, अमन रिश्ते में अजय देवगन के भांजे लगते हैं. वो उनकी सगी बहन के बेटे हैं. ऐसे में भांजे अमन देवगन के करियर को शुरू करने के लिए अजय देवगन सामने आए हैं.

फिल्म के बारे में कहा जाता है कि ये एक घोड़े की वाफादारी की कहानी पर बेस्ड है. इसमें मारधाड़ और एक्शन भरपूर होगा. फिल्म के टीजर में घोड़ा नजर आता, जिसमें ऐतिहासिक परिक्षेप बताया जाता है. माना जा रहा है कि फिल्म अजय देवगन की पहली फिल्मों की तरह होगी, जिसको लेकर चर्चाएं हो रही हैं.

वहीं, राशा थडानी की भी खूब चर्चा हो रही है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. आजाद के रिलीज होने के पहले से ही उनकी बड़ी फैन फालोइंग बन गयी है. वो सोशल मीडिया पर लगातार तस्वीरें और रील्स शेयर करती रहती हैं. अपनी मां के साथ वो बाबा वैद्यनाथ समेत कई ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कर चुकी हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की हैं.

अब आजाद फिल्म के रिलीज से पहले राशा, फिल्म के हीरो और निर्देशक के साथ बाबा नगरी बनारस पहुंची हैं, जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. गंगा आरती समेत तमाम गतिविधियों में शामिल हुईं.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here