- Advertisement -spot_img
HomeबिहारNikita Singhania- अतुष सुभाष आत्महत्या मामले में पत्नी, सास और साला गिरफ्तार,...

Nikita Singhania- अतुष सुभाष आत्महत्या मामले में पत्नी, सास और साला गिरफ्तार, जेल भेजे गए

- Advertisement -spot_img
पुलिस हिरासत में निकिता, उसकी मां और भाई.

दिल्ल्ली. बैंगलुरू पुलिस ने एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद तीनों को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पत्नी निकिता को गुरुग्राम, सास निशा और साले अनुराग को प्रयागराज गिरफ्तार किया गया.

घर छोड़ हुए थे फरार

अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद उनकी सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया फरार हो गए थे, जिस दिन आत्महत्या की खबर आई थी, उस दिन दोनों जौनपुर स्थिति आवास पर थे. पहले मीडिया कर्मियों से दोनों बदसलुकी करने की कोशिश की थी. बाद में अपनी बात रखी थी. जौनपुर पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर सुरक्षा का जायजा लिया था, लेकिन उसी दिन देर रात निशा और अनुराग घर में ताला लगाकर फरार हो गए थे. मीडिया कर्मियों ने जब सवाल करने की कोशिश की थी, तो निशा सिंघानिया ने हाथ जोड़ दिया था. इसके बाद दोनों जौनपुर के एक होटल में रुके थे. उसके बाद वहां से भी फरार हो गए थे.

9 दिसंबर को किया था सुसाइड

अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को गुरुग्राम स्थिति अभी फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पहले 1.20 घंटे का वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने पत्नी निकिता और उसके परिवार पर परेशान करने का आरोप लगाया था. इसके बाद अतुल के भाई के आवेदन पर बैंगलुरू पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसमें अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, साले अनुराग और चचिया ससुर सुशील सिंघानिया को आरोपी बनाया गया था.

13 को जौनपुर पहुंची थी बैंगलुरू पुलिस

एफआईआर होने के बाद 13 दिसंबर को बैंगलुरू पुलिस जौनपुर पहुंची थी, तो अतुल सुभाष की ससुराल के घर में ताला लगा था. इसके बाद टीम ने घर पर एक नोटिस चिपका दिया था. बैंगलुरू पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी ली थी.

बिहार के रहनेवाले थे अतुल

मूल रूप से बिहार के रहनेवाले अतुल सुभाष ने 24 पेज का सुसाइड लेटर लिखा था, जिसके बाद आत्महत्या कर ली थी. उनका शव बैंगलुरू के मंजूनाथ लेआउट में फ्लैट से बरामद हुआ था. अतुल ने आत्महत्या से पहले 1.20 घंटे का वीडियो बनाया था, जिसमें विस्तार से अपनी बात रखी थी. उन्होंने अपने साथियों को मैसेज भी भेजा था. वीडियो में अतुल ने बतायाथा कि किस तरह से सिस्टम को यूज करके पुरुषों के खिलाफ झूठे केस किए जाते हैं. उन्होंने सुसाइड नोट में जस्टिस इज ड्यू लिखा था.

पत्नी करवाए थे नौ केस

अतुल ने लिखा था कि मेरी पत्नी ने मेरे खिलाफ नौ केस दर्ज कराए हैं. इसमें हत्या और अननेचुरल सेक्स का केस भी शामिल था, जिसे बाद में उसने वापस ले लिया था. बाकी केसों में दहेज प्रताड़ना, तलाक और मेंटेनेंस के केस शामिल हैं, जो जिला कोर्ट और हाईकोर्ट में चल रहे हैं. जौनपुर की फैमली कोर्ट की जज रीता कौशिश पर भी अतुल ने गंभीर आरोप लगाए थे.

अतुल और निकिता की शादी की तस्वीर. ( फाइल फोटो)

एक करोड़ से तीन करोड़ की डिमांड

अतुल ने लिखा था कि मेरी पत्नी, सास और उसके चाचा सुशील सिंघानिय ने पहले एक करोड़ की डिमांड की, जो अब बढ़ कर तीन करोड़ हो गई है. कोर्ट ने मेरे 4.5 साल के बेटे की देखभाल के लिए 80 हजार देने का आदेश दिया, जिससे मेरा तनाव बढ़ गया. मैं अपने बेटे से नहीं मिल सका, जबकि इसके लिए मैंने कोर्ट में कई बार आवेदन दिया था. पत्नी ने हर महीने दो लाख की देने की मांग की थी, जबकि वो एक पढ़ी-लिखी और कामकाजी महिला है. मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती है. अतुल ने निकिता के साथ शादी 2019 में की थी, दोनों मैट्रिमोनियल साइड के जरिए मिले थे, जिसके बाद विवाह हुआ था.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here