-
महादेव एप के बहाने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना
-
दुर्ग की सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर किया वार
-
मोदी की सरकार का मतलब गरीबों को गारंटी
-
80 करोड़ गरीबों को पांच साल तक मुफ्त राशन
-
मोदी गरीबों के लिए काम करता है, तो कांग्रेस को दर्द होता है
-
कांग्रेस के नेता अब गरीबों को जाति से लड़वाने में लगे हैं
दुर्ग (छत्तीसगढ़). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्ग में दूसरी चुनावी सभा की. इस दौरान उनके निशाने पर कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहे. प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिये सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा और कहा कि इन लोगों ने तो महादेव तक को नहीं छोड़ा. अभी खुलासा हुआ है, सट्टा का पैसा किसके पास तक पहुंचता था. आपको मालूम है ना.
पांच साल तक राशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब हमारी सरकार ने पांच साल तक अस्सी करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने का फैसला लिया है. अगले पांच साल तक मोदी राशन की गारंटी देता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कहीं पर कमाने के लिए जाता है, तो उसे वहां पर राशन का लाभ मिलेगा. अब मोदी वन नेशन, वन राशन कार्ड की व्यवस्था कर रहा है. इसलिए अगर छत्तीसगढ़ का कोई व्यक्ति कहीं कमाने जाता है, तो वहां कार्ड दिखाकर राशन ले सकेगा.
छत्तीसगढ़ कह रहा- भाजपा आवत है
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत एक नारे से की. बोले, पूरा छत्तीसगढ़ कह, भाजपा आवत है. अबकी बार, भाजपा सरकार का भी पीएम ने नारा लगवाया. उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ की भाजपा की टीम को बधाई दूंगा, उसने कल अच्छा संकल्प पत्र तैयार किया है, जिसे कर जारी किया गया है. इसमें समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. संकल्प पत्र में माताओं, बहनों और युवाओं को सबसे बड़ी प्रथामिकता दी गयी. हम जो कहते हैं, वो करते हैं. छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया है, छत्तीसगढ़ को भाजपा ही सवांरेगी.
कांग्रेस का वादा झूठ का पुलिंदा
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का वादा झूठ का पुलिंदा है. कांग्रेस का एजेंडा है, अपनी जेब भरना, अपने चहेतों को नौकरियां देना. पीएससी घोटाले में कांग्रेस ने यही किया. आपके बच्चों को बाहर कर दिया. अपने बच्चों को नौकरियों में भर दिया. छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तरों में एक कहावत बहुत प्रचलित है. जब आप सरकारी दफ्तरों में जाते हैं…तो एक ही बात बोली जाती है, तीस टका कक्का, आपका काम पक्का. कांग्रेस की हर घोषणा में तीस टका पक्का है. इसलिए तीस टका सरकार से छत्तीसगढ़ छुटकारा चाहता है. छत्तीसगढ़ कह रहा है. अब नहिं सहिबो, बदलि के रहिबो.
लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ते
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. इन्होंने महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा. दो दिन पहले रायपुर में बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है. रुपयों का ढेर मिला है. लोग कह रहे हैं कि ये पैसा सट्टा का है. लूट के इसी पैसे से कांग्रेस के नेता अपने घर भर रहे हैं. इस पैसे के तार छत्तीसगढ़ के उन तक पहुंच रहे हैं. आपको पता है किन तक, जरा जोर से बताइये, कहां तक पहुंच रहे हैं. यहां की कांग्रेस पार्टी ने, यहां के मुख्यमंत्री को बताना चाहिये, दुबई में बैठे, इस घोटाले के आरोपियों से उनके क्या संबंध हैं. आपको ये जानना चाहिये या नहीं. क्यों पैसा पकड़े जाने के बाद यहां के मुख्यमंत्री बौखला गये हैं.
मोदी डरनेवाला नहीं
कांग्रेस के नेता मैसेज दबी जुबान में भेज रहे हैं. कह रहे हैं कि हम भी तुम्हारे यहां पैसा रखवा देंगे. पुलिस भेज देंगे. ये जनता है, सब कुछ जानती है. ये धमकी आप किसको दे रहे हैं. मोदी धमकियों से डरनेवाला नहीं है. मोदी को ये लोग हर दिन गाली देते हैं. मैं दो ढाई किलो गाली रोज खाता हूं. अब यहां के कांग्रेस के नेता जांच एजेंसियों को भी गाली दे रहे हैं. सुरक्षाबलों पर अनाप शनाप आरोप लगा रहे हैं. मैं कहूंगा, ये मोदी है, गालियों से डरता नहीं है. भ्रष्टाचारियों का हिसाब करने के लिए आपने मोदी को दिल्ली भेजा है. जिन्होंने छत्तीसगढ़ को लूटा है, उनसे पाई पाई का हिसाब लिया जाएगा. कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया है.
लूटनेवालों को जेल भेजेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के रिपोर्ट कार्ड में घोटालों की कमी नहीं है. दो हजार करोड़ का शराब घोटाला, पांच सौ करोड़ सीमेंट का घोटाला, कोरोना के सेस का घोटाला किया. कितने घोटाले गिनाएं. अगर गिनाने लगे, तो हमारे अगले कार्यक्रम में देरी हो जाएगी, लेकिन घोटालों की लिस्ट खत्म नहीं होगी. कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ा. भाजपा की सरकार बनेगी, तो ऐसे घोटालों की सख्ती से जांच होगी. पैसा लूटनेवालों को जेल भेजा जाएगा.
गरीबों को सिर्फ धोखा दिया
कांग्रेस ने गरीब को धोखे के सिवा कुछ नहीं दिया. देश का गरीब दशकों से गरीबी हटाओं का नारा सुनकर थक चुका था. इस नारे के साथ कांग्रेसी पीढ़ी दर पीढ़ी भावनात्मक शोषण करते रहे. कांग्रेस का सारा खेल अपने परिवार के लिये और धन्नासेठ के लिए है. गरीब उसके लिए सिर्फ वोट है. कांग्रेस ने गरीब की कभी फिक्र नहीं नहीं.
सबसे बड़ी जाति गरीबी है
मोदी के लिए देश की सबसे बड़ी जाति, गरीब है. हमने जो नीतियां बनायी है, उससे देश में गरीबी कम हो रही है. हमारे पांच साल के कार्यकाल में साढ़े तेरह करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं, जो गरीबी की रेखा से बाहर निकले हैं, वो मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं. हर गरीब तय करके बैठा है, वो अपने संतानों को गरीबी से बाहर निकालेगा. गरीब आज मोदी की महासेना है. गरीब ने जब एक जाति मान ली, तो इनके पेट में चूहे दौड़ने लगे. अगर ये एक जाति बन गये, तो इनका खेल खत्म हो जाएगा. अब गरीब को लड़ाने का नया खेल शुरू किया है. गरीबों की एकता को तोड़ने के लिए नया षडयंत्र कर रहे हैं. जातिवाद का जहर घोल रहे हैं. हमें इस साजिश को नाकामयाब करना है. हमें मिलकर गरीबी को परास्त करना है.
30 दिन में मुसीबत से मुक्ति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब सिर्फ तीस दिन बचे हैं, जब छत्तीसगढ़ के लोगों को मुसीबत से मुक्ति मिल जाएगी. तीन तारीख को वोटों की गिनती होगी और कांग्रेस की सरकार यहां से चली जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब को गरीब बनाए रखना चाहती है, इसलिए जब हम कोई योजना बनाते हैं, तो यहां की सरकार रोकने का काम करती है. पीएम आवास योजना के आवास नहीं बनने दिये. भाजपा की सरकार बनते ही तेजी से इस पर काम होगा और लाखों लोगों को आवास मिलेंगे.