रायपुर. नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में राजनीतिक दल लगे हैं. बैठकों का दौर जारी है. छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रभारी नितिन नवीन ने राज्य में डेरा डाला हुआ है. वो तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आए हैं. इसके लिए बहाना तो था, राज्य सरकार के एक साल पूरे होने पर होनेवाला कार्यक्रम, लेकिन मुख्य मकसद नगरीय चुनाव की तैयारी है, जिसको लेकर बैठकों का दौर जारी है.
नेताओं का लगा जमावड़ा
प्रदेश प्रभारी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हैं, जहां बड़ी संख्या में वो नेता उनसे मिलने आ रहे हैं, जो नगर निगम और नगर परिषद के चुनाव लड़ना चाह रहे हैं. सब मिल कर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. नगरीय निकाय के चुनावों को लेकर सीएम हुआ में विधायकों के साथ राज्य के नेताओं की बैठक भी हुई, जिसमें प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन समेत तमाम नेताओं ने भाग लिया.
पार्टी पदाधिकारियों के साथ बनायी रणनीति
शनिवार को भी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठकें हुईं, जिनमें नगरीय चुनाव को लेकर रणनीति बनी. नितिन नवीन अभी राज्य के प्रभारी है, लेकिन छत्तीसगढ़ से उनका नाता पुराना हो चुका है. वो पहले राज्य के सह प्रभारी के रूप में काम करते रहे हैं. पूरे राज्य का दौरा कर चुके हैं, जिस पर विधानसभा चुनाव में पार्टी को सफलता मिली. प्रदेश में कांग्रेस की जगह बीजेपी की सरकार बनी. उसके बाद सह प्रभारी के रूप में काम कर रहे नितिन नवीन का भी कद बढ़ा और उन्हें प्रदेश प्रभारी बना दिया गया.
अच्छे प्रदर्शन से मिली कमान
लोकसभा चुनाव में पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसका श्रेय प्रभारी के रूप में नितिन नवीन को मिला. अब वो राज्य के प्रभारी के रूप में काम कर रहे हैं. उन पर पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिसे वो बाखूबी निभा रहे हैं. छत्तीसगढ़ राज्य के नेताओं से उनका अच्छा तालमेल है. वो रणनीति तय कर रहे हैं और उसे लागू करवा रहे हैं.
नगर निगमों पर जीत का दांव ?
राज्य में होनेवाले नगरीय चुनाव में बीजेपी की नजर सभी 14 नगर निगमों पर है, जिनमें से 13 पर अभी कांग्रेस का कब्जा है. बीजेपी चुनावों में अपने प्रत्याशियों को मेयर बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है. माना जा रहा है कि राज्य में जल्द ही नगरीय चुनावों की घोषणा होगी और अगले सप्ताह तक राज्य में आचार संहिता लग सकती है. शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से वार्ड पार्षदों के खर्च की सीमा तय की गई है, जिसमें 75 हजार से लेकर आठ लाख तक के खर्च को मंजूरी दी गई है.
जगदलपुर के दौरे पर जाएंगे
अलग-अलग चुनावों के लिए राशि अलग तय की गई है. इस हलचल के बीच बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. रायपुर में बैठक करने के बाद प्रभारी नितिन नवीन जगदलपुर के दौरे पर जाएंगे. वहां भी वो नगरीय चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं से बात करेंगे. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जगलपुर दौरे के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
बिहार सरकार में मंत्री हैं नितिन
नितिन नवीन बिहार बीजेपी के नेता हैं और लंबे समय से विधायक हैं. वो अपनी पिता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की सीट से लड़ते और जीतते रहे हैं. अभी बिहार सरकार में नगर विकास मंत्री के पद पर हैं. इससे पहले पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर भी रह चुके हैं. पार्टी में प्रदेश के युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं. संगठन में काम करने का उनको लंबा अनुभव है, उसी को देखते हुए पार्टी ने उन्हें छत्तीसगढ़ का प्रदेश प्रभारी बनाया है.