-
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी वादे फिर दोहराए
-
किसान के साथ माता-बहनों का भी ऋण माफ करेंगे
-
बोले- 35 किलो चाहिए, तो हाथ के पंजे को वोट दें
झाखरपारा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रहे हैं. इस दौरान वो कांग्रेस की ओर से किए गए वादों को दोहरा रहे हैं. झाखरपारा की सभा में सीएम ने कहा कि हम अन्नदाता किसानों की आंखों में आंसू नहीं आने देंगे. हम किसानों के साथ माता-बहनों का कर्ज भी माफ करेंगे.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी फिर से सरकार बनेगी, तो हम शपथ लेने के दो घंटे के अंदर ही साढ़े 19 लाख किसानों का कर्जा माफ कर देंगे. पिछली बार सरकार बनने पर दस दिन में कर्ज माफ किया गया था, लेकिन इस बार तुरंत फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार दो मदद दे रही हैं, वो जारी रहेगी. साथ ही धान का 32 सौ रुपया हमारी सरकार देगी. भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा के लोग जो कहते हैं, वो करते नहीं हैं. वो सिर्फ जुमलाबाजी करते हैं, लेकिन हमने पिछली बार धान की जो कीमत देने का वादा किया था, वो आपको मिला या नहीं. इस पर रैली में मौजूद लोगों ने कहा मिला, तो सीएम ने कहा कि इस बार भी आपकी हर समस्या का समधान हमारी सरकार करेगी.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी लोगों को गैस सिलेंडर में पांच सौ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. इसमें किसी तरह का भेदभाव भाजपा की तरह नहीं किया जाएगा, क्योंकि भाजपा के लोग उज्जवला योजना के तहत मिले गैस कनेक्शनवालों को 500 में गैस देने की बात कर रहे हैं. हमारी सरकार उज्जवला के तहत कनेक्शन लेनेवालों को 107 रुपये में गैस का सिलेंडर देगी.