-
जगद्गुरु रामभद्राचार्य के 75 साल के होने पर आयोजन
-
बिहार के राज्यपाल और यूपी के डिप्टी सीएम ने लिया भाग
-
अमृत महोत्सव के दौरान 1008 कुंडीय हनुमत महायज्ञ होगा
-
अमृत महोत्सव में देश- विदेश की नामी हस्तियों को न्योता
-
पीएम नरेंद्र मोदी भी अमृत महोत्सव में होंगे शामिल
अयोध्या. जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसमें 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी भाग लेंगे. इसी दौरान पद्म विभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य के जन्म के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव का आयोजन भी हो रहा है, जिसकी गवाह अयोध्या बनेगी, नौ दिवसीय इस आयोजन में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. अमृत महोत्सव की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. इसके लिए भूमि पूजन और ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ, जिसमें बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर और उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई हस्तियां शामिल हुईं.
पद्म विभूषण रामभद्राचार्य के शिष्यों की ओर से अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए महीनों पहले से तैयारियां चल रही हैं. स्थल चयन से लेकर महमानों को न्योता देने का काम हो रहा था. जगतगुरु रामभद्राचार्य के शिष्यों का कहना है कि अमृत महोत्सव उसी दौरान हो रहा है, जब राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो रहा है. इस दौरान देश विदेश की लाखों हस्तियां अयोध्या पहुंचेंगी, जो गुरु और गोविंद यानी प्रभु श्रीराम का दर्शन कर सकेंगी. ये रामभक्तों के लिए खुसद अनुभूति होगी.
अमृत महोत्सव आयोजन से जुड़े समाजसेवी सत्य प्रकाश ने बताया कि नौ दिवसीय महोत्सव होगा, जो 14 जनवरी को शुरू होगा और 22 जनवरी यानी जिस दिन रामजी की प्राण प्रतिष्ठा होगी, उस दिन तक चलेगा. महोत्सव अयोध्या के भक्तमाल जी की बगिया एवं महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ में होगा, जो पंचकोशी परिक्रमा मार्ग पर स्थित है.
सत्य प्रकाश ने बताया कि भूमिपूजन और ध्वजारोहण समारोह हुआ, जिसके लिए पूरे विधि विधान के साथ कार्यक्रम हुआ, जिसमें बिहार के राज्यपाल और यूपी के डिप्टी सीएम के अलावा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष संत नृत्य गोपाल दास, जगद्गुरु राम दिनेशाचार्य, महंत धर्मदास, महंत वैदेही वल्लभ शरण, महंत राम शरण दास, महंत राघवाचार्य, महंत राजकुमार दास, महंत अवधेश दास आदि उपस्थित रहे.