- आप ने 70 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए
- सौरभ भरद्वाज को फिर ग्रेटर कैलाश से टिकट
- कस्तूरबानगर और उत्तम नगर के उम्मीदवार बदले
नई दिल्ली. विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी और फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में 38 प्रत्याशियों के नाम हैं. इस तरह से पार्टी ने सभी 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पहले तीन लिस्ट में पार्टी ने 32 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे. चौथी लिस्ट में ज्यादातर पुराने उम्मीदवारों पर पार्टी ने विश्वास जताया है. सिर्फ दो सीटों कस्तूरबा नगर और उत्तम नगर के उम्मीदवारों को बदला गया है.
लिस्ट जारी करते हुए आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने फिर से जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में बीजेपी ने मुझको कोसने के अलावा कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सामने उम्मीदवारों का संकट है, जबकि आप ने सरकार में रहते हुए पिछले दस सालों में तमाम काम किए हैं, जिन्हें गिनाने के लिए लंबी लिस्ट मेरे पास है. उन्होंने कहा कि हमारे पास नेताओं की लंबी लिस्ट है, जो काम करते हैं. बीजेपी के तो सीएम उम्मीदवार तक का पता नहीं है. उनके पास न दिल्ली के लिए कोई नीति है और न नेता.
जो लिस्ट जारी हुई है, उसके मुताबिक बुराड़ी से संजीव झा फिर से चुनाव लड़ेंगे. बादली से अजेश यादव, रिठाला से मोहिंदर गोयल, बवाना से जय भगवान, सुल्तानपुर माजरा से मुकेश कुमार अहलावत, नांगलोई जाट से रघुविंदर शौकीन, शालीमार बाग से वंदना कुमारी, सकूर बस्ती से सत्येंद्र कुमार जैन, त्रिनगर से प्रीती तोमर, वजीरपुर से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से अखिलेश पति त्रिपाठी, सदर बजार से सोम दत्त, मतिया महल से शोएब इकबाल, बल्लीमारान इमरान हुसैन, करोलबाग से विशेष रवि, मोतीनगर से शिवचंद्र गोयल, राजौरी गार्डेन से धनवती चंदेला, हरिनगर से राज कुमार ढिल्लन, तिलक नगर से जनरैल सिंह, विकासपुरी से महेंद्र यादव, उत्तम नगर से पूजा बालियान ( जेल में बंद नरेश बालियान की पत्नी), द्वारका से विनय मिश्रा, दिल्ली कैंट से वीरेंद्र सिंह कादियान, राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक, नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल, कस्तूरबा नगर से रमेश पहलवान, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, आरके पुरम से प्रमिला टोकस, मेहरौली से नरेश यादव, अंबेडकरनगर से अजय दत्त, संगम विहार से दिनेश मोहनिया, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भरद्वाज, कालका जी से आतिशी सिंह, तुगलकाबाद से साही सिंह, ओखला से अमानतुल्लाह खान,कोंडली से कुलदीप कुमार, बदरपुर से गोपाल राय और गोकलपुर से सुरेंद्र कुमार को टिकट दिया गया है.