दिल्ली. AI इंजीनियर अतुल सुभाष के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं. वो पीएम नरेंद्र मोदी से न्याय दिलाने की गुजारिश कर रहे हैं. वहीं, 24 घंटे पहले मीडिया को आंख दिखानेवाले अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया का परिवार फरार हो गया है. बताया जाता है कि देर रात जौनपुर आवास से दोनों फरार हो गए. जिस घर में वो रहते थे, उस पर अब ताला लगा है. देर रात उन्हें फरार होते देखा गया.
AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने जिस तरह से आत्महत्या की, उसको लेकर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है. क्या किसी किसी मां और भाई को ये अधिकार है, वो अपनी बेटी और बहन के परिवार में इतना ज्यादा हस्तक्षेप करे, जिससे उसकी लाइफ ही बिगड़ जाए, जिस तरह से वीडियो और चिट्ठी अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले लिखी है. वो पूरे मामले को सामने लाती है. किस तरह से अतुल को प्रताड़ित किया जा रहा है.
वहीं, अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद जब मीडिया कर्मी बुधवार को निकिता से जौनपुर आवास पर पहुंचे थे, तो उसके भाई और मां ने मीडिया कर्मियों को खरी-खोटी सुनाई थी. देख लेने तक की धमकी दी थी. बाद में मौके पर जौनपुर पुलिस पहुंची थी, जिसका ये कहना था कि हम सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेने के लिए आए हैं. वहीं, पूरे मामले को लेकर बैंगलुरू जहां सुभाष ने आत्महत्या की है. वहां केस दर्ज किया गया है, जिसमें निकिता समेत उसकी मां, भाई और बड़े पिता को आरोपी बनाया गया है.
अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु में अपने बेडरूम के सीलिंग फैन से लटककर फांसी लगा ली. उन्होंने सुसाइड के वक्त जो टीर्शट पहनी थी, उस पर लिखा था न्याय होना बाकी है. इससे पहले डेढ घंटे का वीडियो और 24 पन्नों की चिट्ठी में अतुल ने सुसाइड के लिए पत्नी, ससुरालवालों और न्यायिक व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया. उनकी शादी 2019 में निकिता सिंघानिया से हुई थी, जिससे उनका एक बच्चा था. शादी के दो साल बाद पत्नी ने दहेज उत्पीड़न, पिता की हत्या और अप्राकृतिक यौन शोषण तक के 9 केस अतुल के खिलाफ दर्ज करा दिए. अतुल ने आरोप लगाया कि इन मामलों को सेटल करने के लिए उनसे तीन करोड़ रुपये की डिमांड की थी.