सीजी डेस्क। छत्तीसगढ़ में उत्तर की ओर से आ रही ठंडी हवाओं ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार की शाम से आ रही इन हवाओं की वजह से प्रदेश में पांच डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। सरगुजा के मैनपाट में बुधवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया। संभाग के मैनपाट, सामरीपाट, सोनहत एवं जशपुर के पाट इलाकों में ओस की बूंद जमने लगी हैं। दो दिनों में रायपुर में भी न्यूनतम पारा 4.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। वहीं, मौसम विज्ञानियों के अनुसार उत्तरी छत्तीसगढ़ में अब कोहरे का असर भी तेज हो गया है। अगले 24 घंटे में यह पारा तीन से छह डिग्री तक और गिरने के आसार हैं। बुधवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
ऐसा रहा प्रदेश में मौसम का हाल
मौसम विभाग के पिछले तीस वर्षों के आंकड़ों के अनुसार अधिकतम तापमान दुर्ग और जगदलपुर में को छोड़कर शेष जगहों पर सामान्य औसत से कम है। दुर्ग में यह सर्वाधिक 1.4 डिग्री और जगदलपुर में 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं, पेंड्रा रोड में 3.1 डिग्री, बिलासपुर और अंबिकापुर में 0.6 डिग्री, जबकि रायपुर में 0.4 डिग्री सेल्सियस कम है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर में सामान्य औसत से ज्यादा है। आंकड़ों के अनुसार यह जगदलपुर में 6.5 डिग्री, रायपुर में, बिलासपुर में 1.6 और रायपुर में एक डिग्री सेल्सियस सामान्य से अधिक है। वहीं, पेंड्रारोड में यह 1.5 डिग्री, जबकि अंबिकापुर में 0.1 डिग्री कम है।