रायपुर. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. छत्तीसगढ़ बीजेपी की ओर से पूर्व सरकार और उसके मंत्रियों पर हमला किया गया है. कहा गया है कि जहां लूट-खसोट और फर्जीवाड़े की बात हो, वहां कांग्रेस नहीं हो, ऐसा हो नहीं सकता. पार्टी की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है, जिस पर भ्रष्टाचारी कांग्रेस लिखा है. पोस्टर पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और अटल यादव की तस्वीर है.
पोस्टर के जरिए बीजेपी ने सरगुजा में सरकारी जमीन के पट्टे का मामला उठाया है, जिसमें 498 एकड़ सरकारी जमीन का पट्टा कराने का आरोप लगाया है. पट्टे के आधार पर 3.56 करोड़ का केसीसी लोन लेने का आरोप लगाया है. पोस्टर में लिखा है कि इस बड़े फर्जीवाड़े को पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, अटल यादव और उनके 13 सहयोगियों ने मिल कर अंजाम दिया है, जिस पर केस दर्ज हो चुका है. जल्द ही अपराधियों को सजा भी मिलेगी.
इसके बाद बीजेपी की ओर से कांग्रेस की बैठक का एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें सरगुजा में नगर निकाय और पंचायत चुनाव की बैठक में कांग्रेसियों का गुस्सा फूटा. साथ ही नगर निगम के सभापति अजय अग्रवाल की ओर से कांग्रेस सरकार के दौरान शराब घोटाले की बात कही गयी. ये कहना है बीजेपी का. पार्टी का कहना है कि जानकारी के बाद भी कांग्रेस के आलाकमान ने घोटाले का संज्ञान नहीं लिया, जब ये आरोप लगाए जा रहे थे, तब पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव बैठक में मौजूद थे.
बीजेपी ने महादेव सट्टा एप को लेकर भी पूर्व वर्ती भूपेश बघेल सरकार को घेरा है. पार्टी की ओर से 160 करोड़ की संपत्ति जब्त करने की बात कही है और कहा कि जल्द ही मास्टरमाइंड ला खुलासा होगा. पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ऐप के प्रमोटर विकास छापरिया के करीबी गोविंद केडिया से पूछताछ कर रही है.