रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार के एक साल पूरे हो गए हैं, लेकिन ये पूरी तरह से फेल रही है. मैं तो गांव का रहनेवाला हूं. किसान हूं. किसान और मजदूर दोनों परेशान हैं. किसानों की उपज बिक नहीं रही है. उन्हें खाद नहीं मिल रही है, जबकि मजदूरों की कमर बढ़ती मंहगाई ने तोड़ रखी है.
पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में भी लोग परेशान हैं. उद्योग धंधे ठप हो रहे हैं. उद्योगपतियों ने हड़ताल कर दी, इससे बड़ी बात क्या हो सकती है. कभी उद्योगपति हड़ताल नहीं करते हैं. बीजेपी के रिपोर्ट कार्ड में दो ही बात है, 31 सौ में धान खरीदी, जिसका नगद भुगतान करने की बात कही थी, लेकिन पेमेंट तक नहीं हो रहा है.
दूसरी योजना महतारी वंदन योजना है, जिसका लाभ नई शादी होनेवाली महिलाओं को नहीं मिल रहा है. पोर्टल पर नाम नहीं जुड़ रहा है. क्योंकि पोर्टल एक बार बंद हुआ, तो फिर खुला नहीं है. नए लोगों को जोड़ने का काम सरकार नहीं कर रही है. अभी नगर पंचायत का चुनाव है, इसलिए सरकार छटनी नहीं कर रही है, लेकिन चुनाव पूरे होने के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर छटनी होगी.
पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी की ओर से राजधानी रायपुर में पिछड़े वर्ग को 50 फीसदी आरक्षण देने को पोस्टर लगाए गए हैं, लेकिन क्या 50 फीसदी आरक्षण का कोई अध्यादेश जारी हुआ है. अभी नगर निकायों में 45 फीसदी आरक्षण है. ये 50 फीसदी की बात कर रहे हैं, तो क्या सरकार 95 फीसदी आरक्षण देना चाहती है. इसका खुलासा बीजेपी को करना चाहिए,क्योंकि जो पोस्टर लगे हैं. उसमें सीएम और विधानसभा अध्यक्ष दोनों की तस्वीरें लगी हुई हैं.