रायपुर. Amity University में दो दिवसीय स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (SIH) की शुरुआत होगी. ये 7वां संस्करण होगा. साथ ही देशभर 51केंद्रों पर भी इसका प्रारंभ होगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे। एमिटी यूनिवर्सिटी रायपुर के कुलपति डॉ पीयूष कांत पांडे ने जानकारी दी.
कुलपति ने कहा की इस कार्यक्रम में 13 राज्यों की 31 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें 186 प्रतिभागी (103 पुरुष और 83 महिलाएं) भाग लेंगी. इसमें उद्योग और अकादमिक दोनों क्षेत्रों के विशेषज्ञों सहित 17 प्रतिष्ठित जूरी सदस्य भाग लेंगे, जो प्रतिभागियों का मूल्यांकन करेंगे. हैकाथॉन का समापन 12 दिसंबर को होगा.
कुलपति प्रोफेसर पीयूष कांत पांडे ने कहा कि हैकाथॉन देशभर में हो रहा है. इसका उद्देश्य छात्रों को दैनिक जीवन में आने वाली कुछ समस्याओं को हल करने के लिए मंच प्रदान करना है. पिछले संस्करणों की तरह, छात्र दल मंत्रालयों/विभागों/उद्योगों द्वारा दिए गए समस्या सुझावों पर काम करेंगे या 17 विषयों में से किसी पर भी छात्र नवाचार श्रेणी में अपना विचार रखेंगे.
हैकाथॉन 2024 के लिए 54 मंत्रालयों, विभागों, राज्य सरकारों, सार्वजनिक उपक्रमों और उद्योगों द्वारा 250 से अधिक विषयों पर विचार प्रस्तुत किए गए हैं. इस साल पिछले सालों से लगभग ढाई गुना ज्यादा छात्र इसमें भाग ले रहे हैं.