सीजी डेस्क। कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में आयोजित समय सीमा की बैठक में शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम धान खरीदी की समीक्षा की गई। साथ ही समय सीमा में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासकीय कार्यक्रमों, स्कूलों, कार्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र अवश्य रखे जाएं जिससे उनके आदर्श और मानव मूल्यों को सदैव स्मरण किया जाता रहे।
कलेक्टर भोसकर ने बैठक में सभी नोडल अधिकारियों और उड़नदस्ता दल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान खरीदी केंद्रों में लगातार दौरा करें और किसानों से अवश्य संवाद कर धान खरीदी व्यवस्था पर फीडबैक लेते रहें। उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं, कोचियों बिचौलियों पर कड़ी नजर रखें, पर इसमें किसानों को धान विक्रय के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो। उन्होंने किसान कुटीर के उपयोग, धान खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए पर्याप्त पेयजल, छायादार बैठने की व्यवस्था, दूर से आने वाले किसानों के लिए हाथ पांव धोने की व्यवस्था, आदि रहे। साथ ही उपार्जन केंद्रों में एक व्यक्ति को दायित्व सौंपे कि किसान के धान लाने पर उसकी मदद और मार्गदर्शन हेतु उपलब्ध रहे जिससे किसान का अनावश्यक समय ना जाए।
कलेक्टर ने जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के नोडल को निर्देशित किया कि किसानों को शत प्रतिशत एटीएम कार्ड का वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी सहकारी बैंकों को एटीएम कार्ड प्रदाय किए गए हैं, उन्हें किसानों को वितरण करना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। जिससे उन्हें बैंकों के चक्कर ना काटना पड़े। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मी भी किसानों से संवेदशील व्यवहार रखें। शासन की मंशा सुगम और सुव्यवस्थित धान खरीदी की है, इसमें किसी तरह की लापरवाही ना हो। उन्होंने रकबा सुधार हेतु भी तहसीलदारों को विशेष सावधानी बरतते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने पीडीएस बारदाना एकत्र कर समितियों तक उपलब्ध कराने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
गौ मुक्ति धाम बनाने स्थल चिन्हांकन के निर्देश –
बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा के आवेदनों की समीक्षा करते हुए अम्बिकापुर नगरीय क्षेत्र अंतर्गत श्मशान घाट की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर सौंदर्यीकरण करने पर चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मवेशियों की मृत्यु होने पर उनके उचित निपटान की भी जानकारी ली। उन्होंने बैठक में मवेशियों की मृत्यु उपरांत उनके शव के उचित तरीके से निपटान हेतु गौ मुक्ति धाम बनाए जाने स्थल चिन्हांकन के निर्देश नगर निगम आयुक्त एवं एसडीएम अंबिकापुर को दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, अपर कलेक्टर सुनील नायक, नगर निगम आयुक्त डीएन कश्यप सहित समस्त एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।