- Advertisement -spot_img
Homeछत्तीसगढ़सड़क हादसे में रायपुर के 5 दोस्तों की मौत...

सड़क हादसे में रायपुर के 5 दोस्तों की मौत…

- Advertisement -spot_img

सीजी डेस्क। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के एनएच-130 पर रविवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच दोस्तों की जान चली गई। रायपुर से मैनपाट घूमने निकले युवकों की तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

कैसे हुआ हादसा?

रायपुर चंगोराभाटा के पांच युवक शनिवार को घूमने के लिए निकले थे। पहले उनका प्लान जगदलपुर जाने का था, लेकिन रास्ते में मैनपाट की ओर रुख कर लिया। रविवार सुबह 5 बजे उदयपुर के गुमका एनएच-130 पर उनकी कार सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई।

घटना के वक्त सड़क पर घना कोहरा था, जिससे संभवतः कार चालक को ट्रक नजर नहीं आई। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर बैठे सभी एयरबैग खुलने के बावजूद कोई बच नहीं सका।

मौके पर चार की मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम

हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गैस कटर की मदद से कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला। चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान

मृतकों में राहुल, संजू, और दिनेश (सभी निवासी चंगोराभाटा) शामिल हैं। दो अन्य की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस मृतकों के परिवारों को सूचना देकर जांच में जुट गई है।

घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और घटना की विस्तृत जांच जारी है। यह हादसा सड़क सुरक्षा और सावधानी बरतने की जरूरत को एक बार फिर रेखांकित करता है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here