रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए उपचुनाव की घोषणा,
18 अक्टूबर को जारी होगा नोटिफिकेशन,
25 अक्टूबर नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख,
30 अक्टूबर तक लिए जा सकेंगे नाम वापस,
13 नवम्बर को होगा मतदान
23 नवम्बर को होगी मतगणना
रायपुर दक्षिण में विधानसभा का उपचुनाव होने वाला है। इस विधानसभा में अविभाजित मध्य प्रदेश से लेकर आज तक बृजमोहन अग्रवाल विधायक रहे हैं। कांग्रेस के सभी प्रयास इस विधानसभा में असफल रहे हैं। क्योंकि इस विधानसभा क्षेत्र में बृजमोहन अग्रवाल की छवि सभी से मिलनसार एवं पारिवारिक रही है इसलिए यह देखने योग्य होगा कि क्या संगठन बृजमोहन की पसंद पर मोहर लगाएगी या अन्य विधानसभा क्षेत्र की तरह अप्रत्याशित एवं नए चेहरे पर दांव खेलेगी।
कांग्रेस भी इस बार बहुत तैयारी एवं दमखम के साथ अपनी उम्मीदवार उतारेगी अतः यह मुकाबला कठिन एवं रोचक होगा।
भाजपा एवं कांग्रेस के उम्मीदवारों की संभावित सूची
गौरी शंकर अग्रवाल– संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और सामाजिक रूप से भी काफी सक्रिय रहते हैं
डॉ अवधेश कुमार जैन – इनका राजनीतिक कैरियर रायपुर से ही प्रारंभ हुआ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से लेकर वर्तमान में भाजपा के प्रशिक्षण सह प्रभारी हैं इस तरह सक्रिय रहकर इन्होंने लोगों से संपर्क बनाए रखा, मृदु भाषी मिलनसार व संगठन में काफी ईमानदार और विश्वसनीय
डॉ अमित चिमनी – भाजपा मीडिया सेल प्रमुख हैँ इसलिए संगठन दांव खेल सकता है। सुलझे हुए,मिलनसार छवि
सुनील सोनी- पहले भी कई निर्वाचित पदों पर रहे। सांसद रहते हुए काफी सक्रिय रहे,इस लोकसभा में दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल को टिकट दी गई थी अतः संगठन इन्हे मौका दे सकता है
रमेश ठाकुर- वामन राव लाखे वार्ड से पार्षद रहे, उप नेता प्रतिपक्ष रहे व भाजपा जिला कार्यकारिणी में पदाधिकारी हैं।
वैभव सिंह ठाकुर –छात्र राजनीति से लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा में पदाधिकारी हैं रवि शंकर विश्वविद्यालय के निर्वाचित अध्यक्ष रहे, युवाओं के चहेते चेहरे के रूप में दावेदार
संजय श्रीवास्तव- भाजपा के वरिष्ठ नेता कई निर्वाचित पदों पर रहे,वर्तमान में भाजपा के महामंत्री भी हैं, लोकप्रिय नेता की छवि, इसलिए संगठन विचार कर सकता है
मनोज शुक्ला- बृजमोहन अग्रवाल के करीबी के साथ दक्षिण विधानसभा में उनके लोगों से मधुर संबंध है
मीनल चौबे – तीन बार की पार्षद, भाजपा महिला मोर्चा रायपुर की अध्यक्ष ब्राह्मण समाज में मिलनसार महिला है
नंदन जैन- भाजपा के कोषाध्यक्ष है।
इनके अलावा मनोज वर्मा सुभाष तिवारी भी दक्षिण के लिए जनता के बीच अच्छी पैठ के कारण संगठन मौका दे सकता है।
इस प्रकार कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार
आकाश शर्मा- युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष