सीजी डेस्क। बाजार में चिल्हर की दिक्कतों को दूर करने चेम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इण्डस्ट्रीज के भिलाई इकाई ने नगर के व्यापारियों को बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से 1, 2,10 और 20 रूपये के सिक्का वितरित किये। महामंत्री अजय भसीन ने वितरण को लेकर बताया कि भिलाई चेम्बर का प्रयास की चिल्हर की वजह से दुकानदार व ग्राहक में असंतोष की स्तिथि निर्मित न हो इसलिए पहले करेंसी और चिल्हर नए सिक्के वितरण कराया गया।
अजय भसीन ने आगे बताया कि इस सेवा का लाभ छोटे व्यापारी ,फल व्यापारी,ठेले खुमचे वाले व रिटेलर दुकानदारों को लाभ प्राप्त हुआ। सिक्का वितरण के दौरान पावर हाउस के छोटे व बड़े व्यापारियों ने अपनी अपनी आवश्यकता अनुसार सिक्के व 50 की करेंसी ली।
सिक्का वितरण राम ओबेरॉय के प्रयास से बैंक ऑफ बड़ौदा से पंकज साहू जी के नेतृत्व में बैंक की टीम के साथ चेम्बर के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। चेम्बर वितरण में भिलाई चेम्बर के अखराज ओस्तवाल, अमर शिवानी, अब्बास भाई, नरेश छाबड़ा, गोपी परप्यानी, प्रेम ठकवानी, सुनील मिश्रा, चिन्ना राव व अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह जानकारी शंकर सचदेव ने दी।