सीजी डेस्क। विष्णु के सुशासन में राज्य में विकास की बयार बह रही है। ऐसा कोई क्षेत्र नही जहाँ पर आमजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य न किया जा रहा हो। राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के प्रयास से बलौदाबाजार विधानसभा के बलौदाबाजार नगर पालिका में अधोसंरचना के 34 विभिन्न विकास कार्याे हेतु 2 करोड़ 21 लाख 23 हज़ार रुपए की स्वीकृति नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार आमजनों आधारभूत जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्याे के लिए प्रतिबद्ध है।
बालौदाबाज़ार नगर पालिका में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना मद अंतर्गत जिन विभिन्न विकास कार्यों हेतु राशि की घोषणा की गई है उसमें वार्ड क्र.1 पाटकर ठेला से ज्योति चांवला के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 61 हज़ार रुपए, सोनपुरी रोड मेन नाली में स्लैब निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 68 हज़ार रुपए और हेतराम मनहरे के घर से पटेल इलेक्ट्रिकल्स तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 7 लाख 13 हज़ार रुपए शामिल है। इसी तरह वार्ड क्र.2 कलेक्ट्रेट बंगला के सामने दुर्गा मंदिर में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य के लिए 7 लाख रुपए,पुलिस कॉलोनी में आर.सी.सी. नाली कव्हर निर्माण कार्य के लिए 1लाख 47 हज़ार रुपए, जिला अस्पताल से केन रोड तक नाली कव्हर निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 57 हज़ार रुपए,मेन रोड से नम्रता चौबे घर होते हुए सत्यम यादव घर तक आर.सी.सी. नाली कव्हर निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 75 हज़ार रुपए की स्वकृति दी गई है।