सीजी डेस्क। कोरबा के ग्राम चुईयां के नाला के पास रेत से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में एक युवक की मौत हो गई। घटना बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की शाम को हुई। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चुईयां नाला से रेत भरकर जा रहा था।
अचानक नियंत्रण बिगड़ने से ट्रैक्टर पलट गया और समीप ही खड़ा युवक उसके नीचे दब गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से ट्रैक्टर को हटाया और शव को बाहर निकाला।
मृतक की पहचान चुईयां गांव निवासी युवक के रूप में की गई है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रेत परिवहन में लापरवाही रोकने और सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग की है। पुलिस ने मामला कायम कर वैधानिक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया।
पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है। उधर पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग की है।