सीजी डेस्क। भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री रेल्वे एवं जल शक्ति तथा आकांक्षी जिला कोरबा के प्रभारी वी. सोमन्ना ने आज कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आकांक्षी जिले के निर्धारित संकेतकों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं योजनाओं का लाभ जिले के लोगों तक पहुंचे इसके संबंध में संबंधित विभागों से चर्चा की और आकांक्षी जिले में लक्ष्य प्राप्ति तक सतत् कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के माध्यम से जिले के गरीब परिवारों का जीवन स्तर में कैसे सुधार आए इस दिशा में सभी को मिल जुल कर कार्य करना है।
केंद्रीय मंत्री सोमन्ना ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब परिवारों की चिंता करते हैं। उन्होंने गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने योजनाएं बनाई है। आकांक्षी जिला घोषित कर महत्वपूर्ण योजनाओं को केंद्रीत किया गया है और गरीब परिवारों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। गरीबों को गरीबी से बाहर निकालना ही इस का उद्देश्य है इसलिए आने वाले समय में हम सभी को मिलजुल कर आकांक्षी जिला के सभी सेक्टरों में परिणाममूलक कार्य करना है।