छत्तीसगढ़ डेस्क। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की। बैठक के उपरांत उन्होंने बाल विवाह मुक्त बेमेतरा अभियान के तहत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर कलेक्टर ने बाल विवाह की कुरीतियों और इसके नकारात्मक प्रभावों पर चर्चा करते हुए इसे जड़ से समाप्त करने के लिए जनभागीदारी और जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में इस अभियान को प्रभावी रूप से लागू करें।
शपथ के दौरान उपस्थित सभी ने बाल विवाह रोकने और समाज में इसके खिलाफ जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। कलेक्टर ने कहा कि बाल विवाह के उन्मूलन से बच्चों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित होगा और समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा। इस अवसर पर अधिकारी जिला पंचायत टेकचंद्र अग्रवाल,एडीएम प्रकाश भारद्वाज, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी चंद्रवेष सिसोदिया सहित जिले के सभी एसडीएम व विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।